25 लाख का पौनी पसारी बिना उपयोग के हुआ बेकार

जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर में 50 लाख रुपए खर्च कर बुधवारी बाजार में बनाया गया हाट बाजार पहले ही खंडहर होता पड़ा है। वहीं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 1 में बनाया गया पौनी पसारी भी बनकर बेकार पड़ा हुआ है। अब तक इसका उपयोग नगरपालिका के द्वारा शुरू नहीं कराया जा सका है। करीब 25 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार पौनी पसारी बिना उपयोग ही जर्जर होते जा रहा है। गौरतलब है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा छोटे व्यवसाय को बढ़ावा देने और सुव्यस्थित एक स्थान देने की मंशा से पौनी पसारी योजना शुरू की थी। इसके तहत जिला मुख्यालय जांजगीर में ही वार्ड क्रमांक 1 में पौनी पसारी का निर्माण कराया गया। नगरपालिका’ के द्वारा करीब 25 लाख रुपए की लागत से इसे बनवाया गया है। लेकिन विडंबना है कि सालभर बीत जाने के बाद भी आज तक यहां हाट बाजार लगना शुरू नहीं हुआ है। बिना उपयोग ही पौनी पसारी खंडहर होते पड़ा है।
पौनी पसारी का उपयोग नहीं होने से यहां व्यवसायिक गतिविधियां होने के बजाय यह मवेशियों के बैठने के काम आ रहा है। वहीं दूसरी ओर विडंबना है कि यहां पर सडक़ किनारे बाजार लगता है और लाखों का पौनी पसारी खाली पड़ा रहता है। बता दें, यही हाल बुधवारी बाजार में बने हाट बाजार का भी है। इसका भी उपयोग आज तक नहीं हो पाया। अब वैसा ही हाल पौनी पसारी का भी नजर आ रहा है। इधर शहर में दो पौनी पसारी बनना था लेकिन एक के लिए तो नपा जगह ही नहीं ढूंढ पाया।

RO No. 13467/10