कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने आखिरकार सड़क पर उतरकर विरोध जताया। कटघोरा थाना क्षेत्र के रजकम्मा मदनपुर समेत आधा दर्जन गांवों में पिछले 6 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। इससे नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली न होने की वजह से पेयजल संकट भी गहरा गया है। हैंडपंप और बोरवेल बंद पड़े हैं। लोग 2-3 किलोमीटर दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं। कई परिवार तालाब और कुएं का पानी पी रहे हैं, जिससे दर्जनों लोग उल्टी-दस्त और पेट की बीमारियों से पीड़ित हो गए हैं।

चक्काजाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को जल्द बिजली बहाल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब तीन घंटे बाद जाम हटाया गया।