राजपत्रिका:जांजगीर चांपा जिले के तीन उपनिरीक्षक पदोन्नत होकर बने निरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और एएसपी ने लगाया स्टार
जांजगीर चांपा । जिले में पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जांजगीर-चांपा जिले के तीन उपनिरीक्षकों को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेश के बाद इन अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने उन्हें स्टार लगाकर बधाई दी ।राजपत्रिका जांजगीर चांपा जिले के तीन उपनिरीक्षक पदोन्नत होकर बने निरीक्षक, पुलिस पदोन्नत अधिकारियों के नामपदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में इन तीनों को निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई ।उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा, जो वर्तमान में थाना प्रभारी पामगढ़ के पद पर पदस्थ हैं ।
उपनिरीक्षक पारस पटेल, जो थाना प्रभारी मुलमुला में पदस्थ हैं । उपनिरीक्षक राकेश कुमार सूर्यवंशी, जो रक्षित केंद्र जांजगीर में पदस्थ हैं ।पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेश के बाद हुई पदोन्नतियह पदोन्नति पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा जारी आदेश के बाद की गई। आदेश के अनुसार, तीनों अधिकारियों को उनकी कार्यशैली और उपलब्धियों को देखते हुए उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है । स्टार लगाने के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने तीनों नए निरीक्षकों को ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी । उन्होंने उम्मीद जताई कि पदोन्नत अधिकारी अपने नए दायित्वों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे और पुलिस विभाग की साख को और ऊंचा करेंगे ।