
तुमला: ओडिशा से 27 हाथियों का बड़ा दल वापस आ कर जिले के तपकरा वनपरिक्षेत्र के जोरंडाझरिया गांव में डेरा जमा लिया है। बस्ती के समीप हाथियों के झुंड के होने के कारण वन विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को यहां तैनात कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का यह बड़ा दल रविवार की तड़के ओडिशा की सीमा पार कर जोरंडाझरिया में घुस आया। सुबह-सुबह गांव से बाहर निकले ग्रामीणों ने हाथियों की चिंघाड़ सुनी। हाथियों का यह दल गांव के जंगल के किनारे में जमा हो गया। हाथियों के झुंड को देखने के लिए कुछ ही देर में तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में शामिल लोगों में हाथियों का वीडियो बनाने की होड़ मच गई। कुछ लोगों ने शोर मचा कर हाथियों को जंगल के अंदर खदेड़ने का प्रयास भी किया।