डिप्टी सीएम साव कल सक्ती आएंगे साहू समाज के कार्यक्रम में पहुंचेंगे
सक्ती। उपमुख्यमंत्री अरुण साव 8 अक्टूबर को जिला सक्ती मुख्यालय पहुंचेंगे। समाज के जिलाध्यक्ष व सक्ती के पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू के नेतृत्व में कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है। समारोह में शिक्षा, कला, विज्ञान, प्रशासन, व्यापार व समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले साहू समाज के प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। समारोह में 10वीं, 12वीं, स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में 75त्न से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग, कृषि, वाणिज्य, कानून के छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही श्रेष्ठ कृषक, व्यापारी, कर्मचारी-अधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, कलाकार, पत्रकार, उद्यमी, ब्लड डोनर व अन्य समाज सेवकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इस दिन नगर पालिका सक्ती के बुधवारी बाजार स्थित अटल परिसर और अडभार स्थित अटल परिसर का लोकार्पण भी उप मुख्यमंत्री के करकमलों से संपन्न होगा।

RO No. 13467/ 8