पटना, १३ फरवरी ।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) इसी माह 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में दलित समागम कर अपनी ताकत दिखाएगा। इस आयोजन को लेकर बुधवार को पार्टी ने बैठक का आयोजन किया। रविदास जयंती के अवसर को देखते हुए बैठक की शुरुआत पार्टी नेताओं ने फूल-मालाओं से पुष्पांजलि अर्पित कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि पार्टी पहले से बहुत मजबूत हो चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव के समय में जब एनडीए चुनाव लड़ेगा तो उसमें हम का दम मजबूती से दिखेगा। प्रदेश अध्यक्ष डा. अनिल कुमार ने बताया कि अभी तक 19 जिलों में एनडीए गठबंधन के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा है।
हम आशा करते है कि बाकी के जिलों में इससे भी बेहतर प्रदर्शन होगा। पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने बताया कि 28 फरवरी को होने वाले दलित समागम संवाद में पूरे बिहार से बड़ी संख्या में लोगों का जुटान होगा। बैठक में सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी, मीडिया प्रभारी गिरधारी सिंह के साथ कई नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए। दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलने से जीतन राम मांझी नाराज हो गए थे। उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा था कि सबको लगता है कि हमारी कोई औकात नहीं है लेकिन बिहार में हम अपनी औकात दिखा देंगे। इसके बाद सियासी भूचाल आ गया था। हालांकि, अगले ही दिन मांझी ने अपनी बात से पलटी मार दी और पीएम मोदी के साथ हमेशा रहने के बात कहने लगे।
दानापुर विधानसभा क्षेत्र के कई समाजसेवियों ने प्रदेश जदयू की सदस्यता ग्रहण। विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी ने अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, रोहित आनंद और धनंजय कुमार समेत अन्य समाजसेवियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राज्यसभा के पूर्व सदस्य अनिल हेगड़े, पटना महानगर के अध्यक्ष आसिफ कमाल, प्रदेश महासचिव विनोद कुमार सिंह एवं दानापुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार मौजूद थे। बता दें कि जदयू लगातार पार्टी विस्तार में जुटी हुई है।