
बगहा, १० सितम्बर । सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सरकार भले ही तमाम उपाय कर ले, लेकिन भ्रष्टाचार पर अंकुश लगना अब तक असंभव दिख रहा है।ताजा मामला नगर के वार्ड संख्या 13 का है। जहां 28 दिन पहले नरईपुर ब्रह्म स्थान से भीमशंकर मंदिर होते हुए चिखुरी मुसहर के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण किया गया। उक्त सड़क निर्माण के समय भी मोहल्ला के लोगों ने गुणवत्ता को लेकर विरोध जताया गया। जिसपर जेई व अन्य अधिकारी उपस्थित होकर गुणवत्ता की गारंटी देते हुए निर्माण कार्य पूरा करा लिए।लोगों ने बताया कि दूसरे सप्ताह से ही सड़क का गिट्टी उखडऩे लगी, जिसके लिए पत्राचार व मौखिक शिकायत की गई। पुन: उसी जेई द्वारा निरीक्षण किया गया।जिस दिन काम की शुरुआत हुई। उसी दिन से ठेकेदार को मना किया जा रहा था, लेकिन विभागीय मिली भगत का परिणाम हुआ कि मोहल्लेवासियों के विरोध के बावजूद सुधार नहीं हुआ। – शुभम मिश्रनगर के कार्यकलाप व गुणवत्ता से कोई तालमेल नहीं है, उसकी स्थिति यह है कि नाली बनाने व पुराने नालों की सफाई के नाम पर कई जगह नाली का स्लैब तोड़कर वैसे ही छोड़ दिया गया है। ऐसे में नए काम में गुणवत्ता की बातें करनी कहीं से भी उचित नहीं है। – राजहरन यादवनगर में नियम कानून को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है। आरटीआई में भी गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। आरटीआई के माध्यम से मिले जवाब में टेस्ट रिपोर्ट सही बताया गया है, जबकि अगर सब कुछ सही है तो फिर दूसरे सप्ताह में ही सड़क की गिट्टी क्यों उखडऩे लगी। साथ ही संबंधित जेई उपस्थित होकर उसकी मरम्मत क्यों कराए। आशीष मिश्र,भाजपा नेतानगर में हो या कहीं अन्यत्र हर जगह सरकारी कार्यों में लूटपाट व भ्रष्टाचार साधारण बात है, क्योंकि जब आवाज उठाने वाले को केस मुकदमा में फंसाने की धमकी देकर मनमानी काम किया जाएगा तो सही बात पर आवाज उठाने वालों की संख्या दिन पर दिन कम ही होती जाएगी।