फसल को चौपट कर 28 हाथियों ने किया सक्ती वन परिक्षेत्र का रूख

कोरबा। जिले के करतला रेंज के बांधापाली, सेंद्रीपाली, नोनबिर्रा व पीडिय़ा में धान की फसल को पूरी तरह चौपट करने के बाद 28 हाथियों ने अब सक्ती वन परिक्षेत्र का रूख कर लिया है। हाथियों के इस दल को आज सुबह यहां के दमऊधारा जंगल में विचरण करते हुए देखा गया, जिसके बाद संबंधित वन अमला सतर्क हो गया है और हाथियों की निगरानी में जुट गया है। जबकि कोरबा वन परिक्षेत्र के रजगामार सर्किल में घूम रहे 12 हाथी बीती रात बालको रेंज के केशलपुर पहुंच गए हैं। हाथियों ने यहां कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन देर सबेर हाथियों द्वारा उत्पात मचाए जाने की संभावना को देखते हुए वन अमला सतर्क हो गया है। बालको रेंजर जयंत सरकार ने बताया कि हाथियों की मौजूदगी वाले केशलपुर व आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का काम शुरू कर दिया गया है। वन अमला ग्रामीणों से कह रहा है कि बड़ी संख्या में हाथी क्षेत्र में पहुंच गए हैं अत: सावधानी बरतें। हाथियों तथा उसकी उपस्थिति वाले जंगल से दूरी बनाए रखें। उधर कटघोरा वनमंडल के एतमानगर रेंज अंतर्गत पचरा सर्किल में 43 हाथियों का दल अभी भी विचरणरत है। हाथियों के इस दल ने एक बार फिर खेतों में पहुंचकर उत्पात मचाते हुए वहां तैयार धान की फसल को रौंदने के साथ मटियामेट कर दिया। हाथियों के इस ताजा उत्पात से 8 ग्रामीण प्रभावित हुए हैं, जिनकी धान फसल को हाथियों ने रौंद दिया है। उन्हें हजारों रुपए की आर्थिक क्षति पहुंची है।

RO No. 13467/ 8