
कोरिया बैकुंठपुर। जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। 4 नवम्बर से शुरू हुए इस अभियान के तहत बैकुंठपुर,।सोनहत, पटना एवं पोड़ी-बछरा तहसीलों में 298 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारी भी बीएलओ के साथ फील्ड में पहुंचकर कार्य की निगरानी कर रहे हैं। नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा के अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों के घरों में भी बीएलओ ने पहुंचकर गणना प्रपत्र वितरित किया। जिले में कुल 2 लाख 11 हजार 688 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 1 लाख 5 हजार 73, महिला मतदाता 1 लाख 6 हजार 608 तथा तृतीय लिंग मतदाता 7 है। अब तक चारों तहसीलों में 1 लाख 9 हजार 614 गणना प्रपत्रों का वितरण किया जा चुका है।प्रपत्र भरने के बाद बीएलओ प्रत्येक घर से भरी हुई प्रति प्राप्त करेंगे तथा एक प्रति पावती स्वरूप मतदाता को वापस दी जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदारों एवं बीएलओ को निर्देशित किया है कि आगामी 4 दिसम्बर तक हर पात्र मतदाता के घर पहुंचकर गणना प्रपत्र वितरण एवं संग्रहण कार्य समय पर पूर्ण किया जाना चाहिए। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हों और मतदाता सूची पूर्ण एवं अद्यतन हो।























