
जांजगीर। दुष्कर्म का आरोपी महावीर कंवर रविवार को पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। मामले में लापरवाही पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए तीन आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। जिले में 15 दिन में आरोपी के भागने की यह दूसरी घटना है। पुलिस के अनुसार आरोपी महावीर कंवर को कोर्ट में पेश करने बाद हथकड़ी पहनाकर जेल भेजने की तैयारी चल रही थी, इस बीच वह मौका मिलते ही भाग गया।
नगर सैनिक पर कार्रवाई के लिए भेजी रिपोर्ट घटना सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। एसपी विजय कुमार पांडेय ने आरक्षक राजेंद्र कहरा, उमेश यादव और कमल बहादुर क्षत्रिय को ड्यूटी के दौरान गंभीर लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। इसके अलावा नगर सैनिक के खिलाफ भी कार्रवाई की रिपोर्ट जिला सेनानी को भेजी गई है।
फरार आरोपी की तलाश तेज, कई टीमों की तैनाती महावीर कंवर की तलाश के लिए पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है। आसपास के गांवों और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होगा।






















