
चंडीगढ़। 2022 में मोहाली इंटेलिजेंस मुख्यालय के हमले मामले में तीन आरोपित आतंकियों हरविंदर सिंह रिंदा, लखवीर सिंह और दीपक को भगौड़ा करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। वहीं, इंटेलिजेंस मुख्यालय पर हुए हमले में आरोपित दिव्यांशु को पंजाब लाया जाएगा। इस समय आरोपित तिहाड़ जेल में बंद है। जानकारी के मुताबिक दिव्यांशु पर दिल्ली में जो भी मामले चल रहे थे, उनमें जमानत मिल गई है।
जिसके बाद उसे पंजाब की पटियाला जेल शिफ्ट करने के लिए मोहाली अदालत ने डिप्टी सुपरिटेंडेट केंद्रीय जेल नंबर पांच तिहाड़ नई दिल्ली को अर्जी दी है। दिव्यांशु के खिलाफ मोहाली और अमृतसर में मामले दर्ज है। दिव्यांशु को तिहाड़ से पंजाब लाने के बाद पटियाला जेल में रखा जाएगा। हमले के मामले में पांच आरोपितों निशान सिंह, चढ़त सिंह, विकास कुमार, बलजिंदर सिंह और गुरपिंदर सिंह पिंदा को अदालत में पेश नहीं किया जा रहा।