
अकलतरा। नगर के अंबेडकर चौक से पर्यटन स्थल कोटमीसोनार क्रोकोडॉयल पार्क जाने वाले मार्ग के दोनों तरफ सडक़ के बगल में रहने वाले लोगों के द्वारा निर्माण को आगे बढ़ाते हुए कब्जा कर लिया गया है। इससे क्रोकोडाइल पार्क पहुंच मार्ग वाली 30 फीट की सडक़ अतिक्रमण के चलते महज 10 फीट की रह गई है। वार्ड के आने जाने वाले ने बताया की उक्त मार्ग अंबेडकर चौक से अधियारी पाठ, लटिया, कल्याणपुर, कोटमीसोनार होते हुए बिलासपुर
पहुंच मार्ग है। मार्ग पर आए दिन देश और विदेशों से भी पर्यटक कोटमीसोनार क्रोकोडॉयल पॉर्क देखने पहुंचते हैं पर सडक़ की चौड़ाई कम होने से चलना मुश्किल होता है। जिससे आए दिन घरों के सामने जाम की स्थिति बनी रहती है। इस स्थिति में वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है। दिन में कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई गांव को जोड़े जाने वाली मुख्य सडक़ के दोनों तरफ घरों और दुकानों के आगे लोगों ने कब्जे कर रखे हैं। इस संबंध में कई बार शिकायतें दर्ज करवाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। इस दौरान आने वाले क्षेत्र के ग्रामीणों और पर्यटकों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है।
क्या कहते हैं नागारिक
वार्ड के राकेश निर्मलकर ने बताया नगर से जुड़ा यह मार्ग ग्रामीण कई गावों को जोड़ता और इस मार्ग में अतिक्रमण होने के कारण सडक़ इतनी संकरी हो गई है की एक तरफ से वाहन आने पर दूसरे ओर के वाहन को जाम का सामना करना पड़ता है। कभी कभी तो एम्बुलेंस तक इसमें फंस जाती है। इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना विभाग नगर पालिका एव राजस्व विभाग को भी अवगत करवा चुके हैं पर ये सभी विभाग मौन साधे हुए हैं।