जांजगीर चंपा। जिले में शराब तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। चुनावी वर्ष होने की वजह से जिले में महुआ शराब कारोबारियों को जेल जाने का डर नहीं है। वहीं जेल जा भी रहे हैं तो चार छह दिनों में छूटकर फिर से वहीं कारोबार में जुड़ जा रहे हैं। बीते 25 दिनों में पुलिस की टीम ने 2000 लीटर अवैध शराब जब्त की है।
वहीं 65 आरोपियों को जेल दाखिल किया है। इसी तरह आबकारी टीम भी लगातार कार्रवाई करते हुए एक माह के भीतर तकरीबन 1000 लीटर अवैध शराब जब्त की है। जिसमें तकरीबन 40 तस्कर शामिल है। चुनाव का दौर शुरू हो चुका है। प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से महुआ शराब की डिमांड बड़ी तादात में करने लगे हैं। डिमांड अधिक होने से तस्करों का कारोबार भी निकल पड़ा है। पुलिस व आबकारी की लाख कड़ाई के बाद भी तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। यही वजह है कि एक ही दिन में 740 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।
सहायक आयुक्त आबकारी प्रवीण वर्मा के मार्गदर्शन में जांजगीर में आबकारी विभाग की अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। जिसमें वृत्त शिवरीनारायण के अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण के चिन्हांकित स्थान सबरिया डेरा में कार्यवाही की गई। ग्राम कटौद के सबरीया डेरा के बांधा तालाब के किनारे 10 चढ़ी भ_ियों से आसवित 430 बल्क लीटर महुआ शराब एवं 4600 किग्रा महुआ लाहन शराब बनाने पूर्ण तैयार नष्ट बरामद होने से आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। साथ ही बड़ी मात्रा में शराब निर्माण की सामग्री आदि नष्ट किए गए। उक्त संयुक्त कार्रवाई में नायब तहसीलदार कुणाल पाण्डेय एवं वृत्त शिवरीनारायण प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक रमेश सिदार तथा मुख्य आरक्षक आरक्षक एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस की टीम अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 26 अक्टूबर को मुखबीर सूचना मिला की पामगढ़ क्षेत्र के चंडीपारा में अवैध रूप से शराब बिक्री की जाती है। सूचना पर गठित टीम द्वारा रेड कार्रवाई की गई। पुलिस ने संतोष उर्फ बुचुन जयसवाल निवासी चंडीपारा पामगढ़ के कब्जे से जरीकेन में रखे 210 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब बिक्री की रकम 2280 रुपए एवं दीपक लहरे निवासी चंडीपारा पामगढ़ के कब्जे से जरीकेन में रखें 100 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 310 लीटर किमती 31 हजार बरामद किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना पामगढ़ में धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।