भुवनेश्वर। राज्य के पुलिस महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया के निर्देश पर 1 अगस्त से शुरू हुआ विशेष अभियान ऑपरेशन गरुड़ अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने में बड़ी सफलता हासिल कर रहा है।
यह अभियान 14 अगस्त तक चलेगा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान पूरे राज्य में जोरदार कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने बताया कि अभियान के तहत गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) लागू करने, नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने, अवैध हथियार जब्त करने, अपराधियों को गिरफ्तार करने, जुआ अड्डों पर छापेमारी करने और विभिन्न अपराधों में शामिल आरोपियों को पकडऩे पर विशेष जोर दिया गया है। अभियान के पहले सप्ताह में सभी जिलों की पुलिस ने मिलकर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
अब तक 3,189 एनबीडब्ल्यू लागू किए गए हैं। आबकारी मामलों में 890 केस दर्ज कर 17,069.55 लीटर शराब जब्त की गई है। पुलिस ने 51 अवैध हथियार, 95 गोलियां और 1,45,500 रुपए नकद बरामद किए हैं। एनडीपीएस मामलों में 11 केस दर्ज कर 888 किलो गांजा हैं।
वहीं, 11 जुआ मामलों में 2,79,485 रुपए नकद बरामद कर 129 अपराधियों को गिरफ्ता