
कोरबा। किसी भी तरह की गाडिय़ां चलाने के लिए ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने नियम बनाए हैं और हर हाल में चालकों को इसका परिपालन करना ही है। किसी भी स्तर पर नियम पालन की उपेक्षा करने का मतलब अपने साथ-साथ दूसरों की जान जोखीम में डालना है। कोरबा जिले में ड्रंकन ड्राइव के 300 से ज्यादा मामले वर्ष 2025 के इन शुरुआती 5 महीने में सामने आए। ऐसे प्रकरण में कड़ी कार्रवाई की गई और 31 . 50 लाख रुपए की पेनल्टी की गई। आगे भी इस तरह की कार्रवाई कंटिन्यू करने की बात ट्रैफिक पुलिस की ओर से की गई है।कैलेंडर वर्ष 2025 में 1 जनवरी से अब तक की स्थिति में ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने के लिए अलग-अलग स्तर पर कैंपेनिंग की जा रही है और इसके रिजल्ट प्राप्त किया जा रहे हैं। खासतौर पर ऐसे मामलों को ध्यान में रखा गया है कि कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में ड्राइविंग ना करें। व्यापक जनहित को देखते हुए ऐसे मामलों में कार्रवाई करना आवश्यक हो गया है। खबर के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में हुए हादसों और इसके दुष्परिणामों को ध्यान रखते हुए कोरबा जिले में ट्रैफिक पुलिस ने एल्कोमीटर और अन्य संसाधनों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में एक्शन लिए। बताया गया कि जनवरी से इस महीने यानी मई तक जिले के अलग-अलग इलाकों में 332 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। एल्कोमीटर से की गई जांच में ऐसे चालक निर्धारित मानक से ज्यादा स्तर पर फायदे जिन्होंने अल्कोहल का उपयोग किया था। बताया गया कि उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए गए और इन्हें कोर्ट भेजा गया। व्यवस्था के अंतर्गत बड़ी पेनेल्टी इन सभी मामलों में की गई और इसका आंकड़ा 31.50 लाख का होता है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से बताया गया कि वाहन चालकों को कठोर सबक देने के लिए इस तरह की कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है और इसे आगे भी चलाने की मानसिकता है।