
अंबिकापुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरगुजा के हितग्राही इन दोनों एक अलग ही परेशानी से जूझ रहे हैं। 35 रुपये में 35 किलो चावल प्राप्त करने वाले कार्डधारियों को 70 रुपये का चार पैकेट मसाला लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है। गरीबी रेखा से ऊपर जीवन-यापन करने वाले परिवारों को तो मसाला नहीं लेने पर चावल नहीं देने तक की शिकायत सामने आने लगी है।





















