
कोरबा। स्वच्छ शहर व स्वच्छ गांव-स्वच्छ तन व मन-निर्मल पर्यावरण की थीम को लेकर माउंटेन राइड आन व्हील्स की तर्ज पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय की विशेष पहल पर कोरबा में साइकिल थान का ऐतिहासिक आयोजन नगर पालिक निगम कोरबा, जिला व पुलिस प्रशासन, खेल विभाग, वन विभाग, साइकिलिंग संघ आदि के सहयोग से किया गया, वहीं आयोजन के सारे इंतजाम नगर निगम द्वारा कराए गए थे। टी.पी. नगर चौक से बालको होते हुए काफी प्वाइंट तक और फिर उसी मार्ग से वापसी करते हुए नगर निगम कार्यालय साकेत भवन तक कुल 53 किलोमीटर लंबे इस ऐतिहासिक साइकिल थान में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय सहित कुल 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें 36 प्रतिभागियों ने काफी प्वाइंट की वादियों को फतह करते हुए अंतिम छोर तक पहुंचे तथा फिर साकेत भवन तक वापसी की यात्रा भी पूर्ण की। इस दौरान प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयुक्त श्री पाण्डेय ने भी साइकिल चलाते हुए काफी प्वाइंट के अंतिम छोर तक पहुंचकर पुन: उसी मार्ग से साइकिलिंग करते हुए साकेत भवन तक की यात्रा लगातार बारिश के बीच पूरी की।
साइकिल थान की इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में 18 वर्षीय दिव्यांशु सिंह ने 01 घंटे 39 मिनट 25 सेकंड में यह यात्रा पूर्ण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं लक्ष्य रात्रे 01 घंटा 41 मिनट में यह यात्रा पूरी कर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि संतोष गुप्ता ने 01 घंटे 41 मिनट 02 सेकंड में यह यात्रा पूरी की तथा प्रतियोगिता का तीसरा स्थान अर्जित किया, इसी प्रकार महिला प्रतिभागियों में अनम सिद्दीकी प्रथम स्थान पर रही व अनसुईया कंवर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं टाप टेन के चौथे स्थान पर राम पटेल, पांचवे स्थान पर जुनैद खान, छठवें स्थान पर नैतिक तिवारी, सातवें स्थान पर पुस्कर तिवारी, आठवें स्थान पर देवांशु भानु, नौवें स्थान पर अमितेश सिंह एवं दसवें स्थान पर जाहिद अली रहें।चूंकि पर्यावरण स्वास्थ के साथ-साथ इस आयोजन की प्रमुख थीम स्वच्छता व साफ-सफाई भी थी, निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी की देखरेख में इस आयोजन के दौरान निगम की स्वच्छता टीम ने काफी प्वाइंट की वादियों व संपूर्ण मार्ग के आक्सीजोन से 03 क्विंटल प्लास्टिक कचरा एकत्र किया तथा एक अभियान के रूप संपूर्ण मार्ग की साफ-सफाई की।साइकिल थान का समापन नगर निगम कार्यालय साकेत भवन पहुंचकर संपन्न हुआ, इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने विजेताओं व प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके तहत प्रथम पुरस्कार 11 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 07 हजार रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 05 हजार रूपये प्रदान किए गए।
वहीं महिला वर्ग में प्रथम विजेता को 03 हजार रूपये व द्वितीय विजेता को 02 हजार रूपये की पुरस्कार राशि दिए जाने के साथ ही चौथा व पांचवॉं स्थान प्राप्त करने वाले दो प्रतिभागियों को 02-02 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया। वहीं सबसे ज्यादा कचरा संग्रहण करने वाली टीम को 01 हजार रूपये, दूसरे स्थान पर रही टीम को 700 रूपये तथा तीसरे स्थान पर रही टीम को 500 रूपये दिए गए जबकि चौथी व पांचवीं टीम को 200-200 रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।





















