लुधियाना। कल रात करीब 10 बजे ग्रैंड वॉक मॉल के पास एक तेज रफ्तार वोक्सवैगन की जेटा कार ने आगे जा रही आई 20 कार को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। जिसके बाद जेटा कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलटी खाकर डिवाइडर तोड़ दूसरी तरफ जा सर्विस लाइन पर खड़ी थार और फार्च्यूनर कार से टकरा गई। हादसे में सभी कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वही उसमे बैठी सभी सवारियों को लोगो ने बाहर निकाला, जिन्हें चोटें आई थी। लोगो ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। जहां थाना सराभा नगर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी गाडिय़ों को थाने में भेज जांच शुरू की। वहीं, हादसे को अंजाम देने वाला जेटा कार का चालक कार को मौके पर छोडक़र फरार हो गया।