
दुर्ग 31 अक्टूबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में सम्पूर्ण जिले में वाहन चेंकिग किये जा रहे हैं। इस दौरान 4,50,000 रू से अधिक की राशि जप्त हुई। अधिकारी ने बताया कि थाना नेवई पुलिस की वाहन चेकिंग कार्यवाही में 2,08,050 रू तथा एफएसटी एवम पुरानी भिलाई पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 2,50,000 बरामद किये गए हैं। पूछताछ में व्यक्ति द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने से मशरूका को धारा 102 जा. फो. के तहत जप्त किया गया। वही थाना सिटी कोतवाली द्वारा आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है। राजीव नगर दुर्ग में आम लोगो को धारदार चाकू लहराकर डरा धमका रहा था। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया हैं।