
कोरिया/बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ के कोरिया जिलाध्यक्ष राहुल मिश्रा ने बताया कि संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डाक्टर जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं महामंत्री दीपक देवांगन के आह्वान पर चार सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा विधिवत 15 दिवस पूर्व शासन को ज्ञापन प्रेषित किया गया है शासन द्वारा कोषालय संवर्ग के वेतन विसंगति, अधीनस्थ लेखा सेवा में पद बढ़ाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन विसंगति, तृतीय समयमान वेतनमान मांगों पर कोई पहल नहीं करने के कारण उक्त मांगों में उल्लेखित अनुसार दिनांक 7 अगस्त 2023 से दिनांक 11 अगस्त 2023 तक काली पट्टी लगाकर शासन का ध्यान आकृष्ट किए गए दिनांक 11 अगस्त को सभी जिलों में पदाधिकारी एवं कोषालय साथी गण कलेक्टर के माध्यम से मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया। दूसरे चरण में संभाग स्तर पर 26 अगस्त शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रदेश के सभी संभाग में किया जाएगा। जिसके तहत कोषालय कोरिया के कर्मचारी साथी सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में एकत्रित होकर संभागीय स्तर पर धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपेंगे। कोषालय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राहुल मिश्रा ने कर्मचारी साथियों से संभाग मुख्यालय में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है।