
कोरबा। सावन सोमवार की रात श्रद्धालुओं की आस्था के बीच कुछ उपद्रवियों ने नहर रोड कनबेरी क्षेत्र को आतंकित करने का प्रयास किया। हथियार के साथ ६ आरोपी पकड़े गए।मामला थाना उरगा क्षेत्र के कनबेरी बाजार का है, जहां २१ जुलाई की रात लगभग २.३० बजे श्रद्धालु कनकेश्वर धाम जा रहे थे। उसी दौरान आरोपियों ने हथियार के साथ उन्हें डराया। प्रार्थी मेघनाथ यादव की शिकायत पर पुलिस ने धारा २९२, २९६, ३(५) बीएनएस, ४, २५(१)(ख), ६, २७ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। जांच में सामने आया कि आरोपीगण राहुल यादव (२१ वर्ष) निवासी खपराभट्टा, विक्रम शर्मा (१९ वर्ष) निवासी टीपी नगर के अलावा ४ विधि से संघर्षरत बालक शामिल थे। इनके पास से नकली पिस्टल (लाईटर गन) और मोटरसाइकिल चैन से बना फरसा जब्त किया गया। पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को जेल भेजा वहीं चारों नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया गया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश तिवारी, अजय सोनवानी, प्रआर रामू कुर्मी, बसंत भैना, अजय यादव, नितेश तिवारी, प्रेमचंद साहू, सुशील यादव और सैनिक शांतनु राजवाड़े की विशेष भूमिका रही।