
तमिलनाडु। तमिलनाडु के मदुरै जिले से एक दर्दनाक सडक़ हादसे की खबर सामने आई है। जिले के उसिलामपट्टी के पास कुंजमपट्टी में सडक़ पार करने के दौरान कुछ लोगों को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। मदुरै एसपी अरविंद ने बताया कि कुंजमपट्टी में एक ही परिवार के सात लोग सडक़ पार कर रहे थे, तभी अचानक आई तेज रफ्तार कार ने सभी को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।