चांपा। चेंबर आफ कामर्स द्वारा नगर के रीत होटल में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जहां रायपुर से जीएसटी स्पेशलिस्ट सीए जितेंद्र सिंह खनूजा, मुद्रा लोन के तकनीकी जानकर सीए मुकेश मोटवानी और चेंबर आफ कामर्स के जिला प्रभारी अनिल मानवानी के उपस्थित में यह कार्यशाला आयोजित की गई जहां 40 से अधिक व्यापारियों के समस्या का समाधान कार्यशाला में हुआ।
नगर सहित पूरे जिले के व्यापारियों का गंभीर समस्या थी िक जीएसटी के बारीकी में जाने और मुद्रा लोन लेने में भी उन्हें काफ़ी दिक्कत हो रही थी। इसे देखते हुए नगर के चेंबर ऑफ कामर्स इकाई चांपा के तत्वावधान में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अनिल मानवानी व राजन गुप्ता ने बताया की जब से जीएसटी लागू हुई, तब से व्यापारियों को कुछ न कुछ दिक्कत आ रही है। रिटर्न भरने में और जीएसटी को समझने में भी परेशानी होती थी।
इसके अलावा भी मुद्रा लोन को लेने बैंक जाने वाले व्यापारी को बैंकर्स भारी नियम कानून का हवाला देकर वापस लौटा देते थे। उनकी परेशानी को देखते हुए जीएसटी के तकनीकी जानकार सीए रायपुर के जितेंद्र सिंह खनूजा और मुद्रा लोन के तकनीकी जानकार सीए मुकेश मोटवानी व नगर बैंक आफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक आईडीबीआई, यूनियन बैंक, एसबीआई द्वारा यहां कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें जिले के 40 से अधिक लोगों ने आकर इसको समझा, जिसमें राइस मिल, क्रेशर, ज्वेलर्स, कपड़ा व्यवसाई, इलेक्ट्रिकल वाले दुकानदार ज्यादा पहुंचे। उनके साथ ही ईवे बिल पर भी चर्चा की गई। मनोज धामेचा, सुनिल साधवानी, प्रदीप नामदेव, मनोज वीरानी, सूर्यकांत साहू, राज अग्रवाल, नवीन थावानी, दिलीप, मीर चंदानी, जमुना राठौर, सत्येंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, जब्बल रघु सोनी बलारा देवांगन, सतीश केडिया, मो. अली विनय सोनी, महाराज सीता राम, गुहा रजत चौधरी, सतीश केडिया, वाशु देवांगन व अजय मोदी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।