जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को होने जा रहे 40 विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में 415 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 39. 18 लाख मतदाता करेंगे। तीसरे चरण के चुनाव में 40 विधानसभा सीटों के लिए 415 उम्मीदवार मैदान में हैं और इसके लिए 5060 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 240 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। तीसरे चरण का चुनाव सात जिलों में होगा। बारामुला विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 25 उम्मीदवार मैदान में है जबकि अखनूर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम तीन उम्मीदवार मैदान में है। कुल 5060 मतदान केंद्रों में 4086 ग्रामीण मतदान केंद्र और 974 शहरी मैदान केंद्र बनाए गए हैं। हर मतदान केंद्र में चार अधिकारियों की टीमें तैनात होगी।
जम्मू जिला में 109 उम्मीदवार, बारामुला जिला में 101, कुपवाड़ा जिला में 59, बांदीपोरा में 42, ऊधमपुर जिला में 37, कठुआ में 35, सांबा में 32 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पांडुरंग पोले ने बताया कि कश्मीर संभाग के 16 विधानसभा क्षेत्र में करनाह, त्रेहगाम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उड़ी, बारामुला, गुलमर्ग, वगूरा-करीरी, पट्टन, सोनावारी, बांडीपोरा, गुरेज शामिल हैं।