40 हाथियों के झुंड से ग्रामीणों में दहशत

पेंड्रा : जीपीएम जिले के मरवाही वनमंडल की सीमा के करीब लगभग जंगली 40 हाथियों का एक झुंड दल पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वहीं किसानों में नई फसल को लेकर चिंता बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि हाथियों की गतिविधियों से जान-माल के नुकसान का खतरा है।
पहले भी हाथियों के कारण क्षेत्र के कृषक नुकसान उठा चुके हैं। वहीं बुधवार को हाथियों के आने की सूचना पर बच्चे और युवा सड़क पार करते हाथियों का वीडियो बनाने करीब पहुंच जाा रहे हैं, इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है। इसके बाद वे अनदेखी कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि हाथियों का दल कटघोरा वनमंडल में है, लेकिन वे धीरे-धीरे मरवाही वन परिक्षेत्र के नाका की ओर बढ़ रहे हैं। नाका के स्थानीय किसान फसल को लेकर चिंतित हैं और उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। इसके ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।

RO No. 13467/10