कोरिया/बैकुंठपुर। त्रिस्तरीय चुनाव के प्रथम चरण में सोनहत जनपद अंतगर्त 42 ग्राम पंचायतों में शांति पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हुए जनता ने चहेते उम्मीदवारों को 5 साल के लिए अपना मुखिया चुनते हुए सेवा का अवसर दिया है। जीते प्रत्यासी भी अपने अपने तरीके से जनता जनार्दन के बीच ढोल नगाड़ों के साँथ मिष्ठान वितरण कर पुन: आशीर्वाद और अभार प्रगट कर रहे है।
सोनहत से मानमती दिनेश सिंह ने की जीत हासिल
सोनहत ब्लॉक मुख्यालय स्थित सोनहत ग्राम पंचायत से मानमती दिनेश सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 169 मतों से शिकस्त देते हुए जीत का परचम लहराया और सोनहत ग्राम पंचायत के मुखिया पद पर आसीन हुई । इनकी जीत पर समर्थकों में काफी उत्साह है। वही जम कर डीजे की धुन पर पारा टोला में खुशी का इजहार पटाखों के धमाके के साँथ किया गया जनता जनार्दन के बीच खुशी का इजहार और सम्मान में जीत के लिए अभार व्यक्त करते हुए नव नियुक्त सरपंच मानमती दिनेश सिंह ने कहा कि अपने क्षेत्र की जनता की मैं ऋणी हु जो इतना ज्यादा आशीर्वाद प्यार दुलार और 5 साल सेवा करने का अवसर दिया है। आपकी उम्मीदों में मैं हमेशा खरी उतरने का प्रयास करूंगी और हर संभव सेवा मेरा परम कर्तव्य होगा । बात करे सोनहत सरपंची चुनाव की तो जीत की राह किसी भी प्रत्यासी के लिए आसान नही था । एक से बढ़ कर एक दिग्गज प्रत्यासी चुनाव मैदान पर थे । सभी के रणो को भेदत्ते हुए जनता ने मानमति दिनेश सिंह पर भरोसा जताया है। मानमति दिनेश सिंह पूर्व में जनपद सदस्या रही है। बीते पांच सालों में अपने क्षेत्र के जनता के बीच लगातार उपस्थिति और जन सरोकार से एक विशेष पहचान बनाने में कामयाब रही और अब एक ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व का दायित्व मिलना जन सरोकार का परिणाम माना जा सकता है।
ग्राम पंचायत पोंडी में जनता का भरोसा कायम
सोनहत जनपद के ग्राम पंचायत पोंडी की जनता ने एक बार फिर गांव के मुखिया सरपंच पर दोबारा विश्वास कायम रखते हुए भारी मतों से लाल बहादुर को सरपंच चुना है। बहादुर का पिछला कार्यकाल ग्रामीणों की माने तो विकास की नए आयाम गढऩे में कायम रहे । गांव,ग्रामीण की समस्याओं के समाधान के लिए कोई कसर नही छोड़ी यही कारण था कि ग्रामीणों के चहेते लाल बहादुर ने दोबारा जीत हाशिल कर सरपंच पद पर आसीन हुए बहादुर ने कहा ये जीत मेरे प्यारे जनता जनार्दन की है ग्रामीणों के भरोसे पर हर संभव खरा उतरने का फिर से प्रयास करूंगा।
रजौली में तीसरी बार बसंती पैकरा बनी सरपंच
ग्राम पंचायत रजौली की जनता और प्रत्यासी बसंती पैकरा के बीच का ताल मेल कैसा है तो इस बात की गवाही है कि लगातार तीसरी पंचवर्षीय में भी गांव के ग्रामीणों ने बसंती पैकरा पर भरोसा जताया है और जीत की हैट्रिक से नवाजा है। बसंती पैकरा का दो पंच वर्षीय 10 साल का कार्यकाल गांव के ग्रामीणों को काफी प्रभावित किया जिसमें गांव के विकास के लिए नए नए कीर्तिमान स्थापित हुए । ग्राम पंचायत में और तेजी से विकास हो इस लिए देवतुल्य जनता ने तीसरी बार जीत की खुशी बसंती पैकरा की झोली में डाल दी बसंती पैकरा ने कहा है जनता को मूलभूत सुविधाओं के विस्तार में न पहले कमी थी न अब आएगी ग्राम पंचायत रजौली को विकास के मुख्यधारा से जोड़ कर तेजी से गांव विकसित होगा।
केशगवा और चकडांड में 5 साल बाद वापसी
केशगवा और ग्राम पंचायत चकडांड में एक पंच वर्षीय 5 साल बाद पुराने सरपंचों के खेमे में जनता जनार्दन ने एक बार फिर से विश्वास जताते हुए जीत की खुशी झोली में डाल दी है। केशगवा ग्राम पंचायत से पूर्व सरपंच रहे शोभित राम को फिर से ग्रामीणों ने अपना मुखिया सरपंच के रूप में चुना है। नई पारी और दायित्व पर नव नियुक्त सरपंच शोभित राम ने कहा मैं पूरे ग्राम पंचायत केशगवा का सरपंच हु बिना किसी भेद भाव के अपनी जनता का सेवा करूंगा विकास की किरण जहाँ भी नजर आएगी गांव के विकास के लिए समर्पित रहूंगा। दोबारा जनता ने मुझे सेवा का अवसर दिया है हर सम्भव सेवक बन कर दु:ख सुख में जनता के साँथ खड़ा रहूंगा। बात करे चकडांड पंचायत की तो वहाँ पर पूर्व सरपंच की पत्नी की जीत हुई है। पार्वती तीराथ सिंह नवनियुक्त सरपंच बनी जनता ने एक बार फिर पार्वती तीराथ सिंह को ग्राम पंचायत के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है। नवनियुक्त सरपंच ने कहा जनता जनार्दन का आशीर्वाद सिर माथे है। हर सम्भव ग्रामीण जनो के साँथ क्षेत्र के विकास के लिए अग्रसर रहूंगी । वही ग्रामीण जनों के अभार के लिए डीजे की धुन में अभार प्रगट कर मुह मीठा कराते नजर आई।
बेलिया में पुत्र के हांथो सरपंच की गद्दी का कमान
बेलिया ग्राम पंचायत में तीन पंच वर्षीय 15 साल माँ को जनता ने सेवा का अवसर दिया था । जिस पर वे खरी उतरी माँ की जन सेवा भावना प्रति समर्पित पुत्र दिन दयाल नागवंसी भी माँ के साँथ ही जन सेवा में जुटे रहते थे।
इस बार दिन दयाल ने माँ के आशीर्वाद से सरपंच चुनाव के लिए मैदान में उतरे और जनता ने उन्हें जीत के सहरे से नवाजा दिन दयाल क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्या को लेकर समाधान के लिए पहले से ही क्षेत्र में सक्रिय थे । लोगो के दिलो में उनकी जन सेवा भावना की अच्छी छबि पहले से ही बनी हुई थी । पहचान और जनता का विश्वास उन पर कायम था।
जीत के बाद दिन दयाल ने कहा ग्राम पंचायत को नए सिरे से विकास की ओर ले जाने की जिम्मेदारी मुझे जनता से सौपी है। उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा जनता की सेवा मैं पूर्व से ही करता आ रहा हु । और आगे भी पूरी ईमानदारी के साँथ जन सेवक बना रहूंगा।