
जांजगीर – चांपा । अग्निवीर भर्ती रैली पुलिस लाइन में 15 दिसंबर से प्रारंभ हुई है। दूसरे दिन प्रदेश के पांच जिले मेजबाान जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, मुंगेली और बेमेतरा के कुल 1269 युवाओं को एडमिट कार्ड जारी किये गये थे, जिसमें 1076 उम्मीदवार शामिल हुए। जिसमेंसे 428 युवा दौड़ में सफल हुए। जबकि 193 अनुपस्थित रहे। दौड़ परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इसके बाद शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्रवाई और मेडिकल की प्रक्रिया से गुजरना होगा। भारतीय सेना द्वारा अप्रैल 2023 में अग्निवीर भर्ती रैली के लिए आनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें कई राज्यों के युवा परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के 6 हजार 875 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को पास किया है। ऐसे युवकों की शारीरिक दक्षता जांचने के लिए सेना कार्यालय रायपुर द्वारा फिजिकल टेस्ट के लिए पुलिस लाइन जांजगीर में भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। युवाओं को 1600 मीटर का दौड़ कराया जा रहा है, वहीं महिला अभ्यर्थी को 100 मीटर का दौड़ कराया जा रहा है। दौड़ परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इसके बाद शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्रवाई और मेडिकल की प्रक्रिया से गुजरना होगा। उसके बाद अभ्यर्थी को बायोमेट्रिक्स अटेडेंस देना होगा। उसके बाद सभी फिजिकली टेस्ट के बाद मेडिकल टेस्ट देना होगा, जिसमें उनका सभी प्रकार की मेडिकल जांच की जाएगी। अग्निवीर भर्ती रैली शुक्रवार से पुलिस लाइन में प्रारंभ हुई है। रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रात 12 बजे अंदर प्रवेश दिया जाता है। दूसरे दिन प्रदेश के पांच जिले मेजबाान जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, मुंगेली और बेमेतरा के कुल 1269 युवाओं को एडमिट कार्ड जारी किये गये थे, जिसमें 1076 उम्मीदवार शामिल हुए। जिसमें 428 युवा दौड़ में सफल हुए।