कोरबा। सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत तस्करी के लिए तैयार किये जा रहे महुए के अवैध 45 लीटर कच्ची शराब को सिटी कोतवाली पुलिस ने जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जिला जेल दाखिल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार इमलीडुग्गू निवासी राजू डे उम्र 29 पिता सुनील डे आदतन अवैध शराब महुए की शराब बनाकर बिक्री करते चला आ रहा था। पूर्व में भी इसके उपर अवैध शराब से संबंधित कार्रवाई की जा चुकी थी। इसके अलावा मारपीट एवं नशे में छीनताई की वारदातों को उसके द्वारा अंजाम दिए जाने के कारण पूरे मोहल्ले में उसके खिलाफ कोई आवाज उठाने वाला नहीं था। इसी वजह से उसने इन दिनों जमकर अपने बाड़ी के अंदर महुए की कच्ची शराब बनाकर तस्करी के माध्यम से अंतरजिला जांजगीर एवं सरहदी करतला व कुसमुंडा थाना क्षेत्रों में आपूर्ति किया करता था।
बताया जाता है कि कल देर शाम उसके द्वारा 45 लीटर कच्ची शराब तैयार कर इसकी खेप कुसमुंडा थाना क्षेत्र में पहुंचाने की योजना थी। इसी बीच मुखबिर ने कल ही रजगामार से सिटी कोतवाली में आकर अपनी आमद दिए एएसआई अजय सिंह को इसकी सूचना दे दी। जिसके बाद कोतवाली टीआई रूपक शर्मा को आवश्यक जानकारी देकर एएसआई अजय सिंह ने हमराह आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, दिलेश सिंह, कमल चंद्रा एवं सुनील सिंह राजपूत के साथ दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथ पकडक़र उसके पास से जेरिकेनों में रखा हुआ 45 लीटर शराब जब्त कर लिया। आरोपी के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 498/23 धारा 34 (2)क,ख आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसे रिमांड पर न्यायालय पेश किया। जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया।