भोपाल, २८ सितम्बर । मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में पंजीकृत बहनों का पंजीयन अब योजना के पोर्टल पर भी किया जा सकेगा। इस संबंध में शासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवं गैर पीएमयूवाई श्रेणी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ऐसी पंजीकृत लाड़ली बहनें जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन हैं। पंजीकृत लाडली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर रिफिल प्रदाय कराने के लिए पंजीयन अब लाडली बहना योजना के पोर्टल पर कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजीयन में कठिनाई न हो इसके लिए समग्र सदस्य आईडी में नाम तथा गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी में मिलते जुलते नाम के मिलान की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। आवेदिका का पंजीयन स्थल पर आवेदिका का फोटो से मिलान होने पर पंजीयन हो सकेगा। पंजीयन स्थल पर फोटो खीचकर उसका आधार के फोटो से मिलान होने पर ही पंजीयन हो सकेगा।लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। अक्टूबर माह में लाडली बहना योजना के तहत सभी बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह देने के एलान की भी संभावना जताई जा रही है।