
एसईसीएल ने इंटर एरिया लेबल पर किया आयोजन
कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा द्वारा आयोजित दो-दिवसीय ‘अंतर क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26’ आज गेवरा स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस खेल महाकुंभ में एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से आए 455 प्रतिभागियों नें शेड्यूल के 39 इवेंट को अटेंड किया।
प्रतियोगिता के कड़े मुकाबलों के बाद कोरबा क्षेत्र ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम चैंपियनशिप विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं कुसमुंडा क्षेत्र उपविजेता रहा। दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों ने अदम्य साहस और उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया। इस वर्ष की प्रतियोगिता का सबसे बड़ा आकर्षण महिला वर्ग में भटगाँव क्षेत्र की चंद्रमणी रहीं। अपनी पहली ही भागीदारी में चंद्रमणी ने अपनी असाधारण गति और कौशल से सबको चौंकाते हुए ‘बेस्ट एथलीट (महिला)’ का प्रतिष्ठित खिताब हासिल किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिरंची दास निदेशक – मानव संसाधन, एसईसीएल बिलासपुर रहे। उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की और अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि ये टीम भावना और अनुशासन भी सिखाते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआईजी सीआईएसएफ श्री निर्विकार एवं जी. श्यामला राव महाप्रबंधक – कल्याण, बिलासपुर उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता एके त्यागी महाप्रबंधक गेवरा द्वारा की गई। आयोजन में प्रबंधन और संगठनों के प्रतिनिधि एवं सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे , जिसमें एसईसीएल संचालन समिति के सभी सदस्य,कंपनी कल्याण मंडल के प्रतिनिधि,कंपनी सुरक्षा बोर्ड के सदस्य,वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी काउंसिल के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित थे। गेवरा महाप्रबंधक ए.के. त्यागी और उनकी टीम एन.के. साहू, अजय बेहेरा एवं अन्य के कुशल नेतृत्व में प्रतियोगिता का सफल संचालन हुआ। समारोह के अंत में एन.के. साहू महाप्रबंधक संचालन ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का विधिवत समापन खेल ध्वज को ससम्मान उतारने की रस्म के साथ हुआ। पूरा स्टेडियम खिलाडिय़ों के उत्साह और तालियों की गूँज से सराबोर रहा, जो एसईसीएल परिवार की एकजुटता का प्रतीक बना।

























