
कोरिया। कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एक ही गांव के दो विभिन्न परिवारो ने आकर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके घर की नाबालिग लडकिया घर से कही चली गई है एवं किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण की आशंका व्यक्त किया गया। उक्त रिपोर्ट पर थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया में अपराध क. 202 / 2023, 203 / 2023 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना दी गई मामले की गंभीरता को देखकर त्रिलोक बंसल पुलिस अधीक्षक कोरिया के द्वारा थाना प्रभारी बैकुंठपुर निरीक्षक नितिन कुमार तिवारी को टीम गठन कर विवेचना कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया। सउनि धनजय सिंह एवं सउनि हेमपाल सिंह के नेतृत्व में 02 टीम का गठन कर अपहृत बालिकाओं की पतासाजी हेतु रवाना किया गया। सायबर सेल की मदद से सूचना एकत्रित कर दोनो अपहृत बालिकाओं को नागपुर थाना पोडी जिला एमसीबी के पास बस में जाते हुए देखा गया। बालिकाओ से पुछताछ कर परिजनों के समक्ष बरामद किया गया। बालिकाओ से पुछताछ करने पर घरेलू विवाद के कारण बालिकाओं ने अपने-अपने घर से बगैर जानकारी दिये जाना बताया साथ ही किसी अन्य प्रकार की घटना का नही होना बताया। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मोनिका ठाकुर तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमति कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में 48 घंटो के भीतर कोतवाली पुलिस ने बालिकाओं को बरामद कर उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया है।
पशुओं का बचाव व उपचार करावें।
























