कोच्चि। केरल के एर्नाकुलम में अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने एक महिला पुलिस अधिकारी को 48 घंटे के दौरान 300 बार फोन कर प्रताडि़त करने वाले जोसे नाम के व्यक्ति को तीन साल कठोर कारावास के साथ ही यौन प्रताडऩा के लिए 10,000 रुपये का जुर्माना किया है।इसके साथ ही असामान्य स्थिति पैदा करने के लिए एक वर्ष जेल के साथ ही 5000 रुपये जुर्माना किया गया है। कोर्ट ने कहा है कि दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी। जोसे ने अपने मोबाइल फोन से वनिता थाने के आधिकारिक लैंडलाइन पर फोन किए थे। महिला पुलिस अधिकारी के अनुसार, जोसे ने 10-11 जुलाई 2019 को ये कॉल किए और सुनने के लिए जैसे ही रिसीवर उठाया तो भद्दी टिप्पणी की। थाने के कर्मियों ने ऐसे कॉल को टालने के लिए रिसीवर अलग रख दिया। कोर्ट को यह भी बताया गया कि जोसे कई थानों में इस तरह की असामान्य स्थिति पैदा कर चुका है।जोसे के खिलाफ 11 जुलाई को शिकायत पंजीकृत की गई जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने कहा कि आरोपित के कृत्य से न केवल थाने की महिला कर्मी मानसिक रूप से प्रताडि़त और असहज हुईं, बल्कि आपात स्थिति में फोन पर सहायता मांगने वालों की सेवाएं भी प्रभावित हुईं।