जांजगीर-चांपा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ जांजगीर चाम्पा द्वारा राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के दिशानिर्देश पर 5 दिवसीय तृतीय सोपान व निपुण जांच शिविर 16 से 20 दिसम्बर तक लगाया गया है । जिले के विभिन्न शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के 200 स्काउट्स गाइड्स रोवर रेंजर सहित प्रभारी स्काउटर गाइडर संचालक मंडल के दिशा निर्देश पर शिविर में शामिल है । उद्घाटन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार भारद्वाज ने कहा कि स्काउटिंग छात्र-छात्राओं को अनुशासित करता है यह उनके व्यक्तित्व को निखारने का अवसर प्रदान करता है। तृतीय सोपान कैम्प के सभी गतिविधियों में आप सभी बढ़-चढक़र हिस्सा लें। उन्होंने आगे कहा कि डॉ. सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त के प्रदेश में आने के बाद जिले की टीम बेहतर काम कर रही है। इसके लिए उन्होंने जिला संघ की सराहना की।भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ जांजगीर- चांपा द्वारा सूर्याश धाम व सूर्याश पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल सिवनी (नैला) में आयोजित जिला स्तरीय पांच दिवसीय तृतीय सोपान व निपुण शिविर में जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव ने समारोह की अध्यक्षता करते हुये कहा कि दो सौ से अधिक बच्चों की यह संख्या बता रही है कि स्काउटिंग में जिले के बच्चों का रूझान बढ़ा है। उन्होंने सभी बच्चों के सफलता की कामना करते हुये जिले के अधिक से अधिक बच्चों को राज्यपाल पुरस्कार के लिए तैयार करने व शिविर में बच्चों को हर प्रकार से सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। पदेन जिला आयुक्त बीईओ पामगढ़ एम.एल. कौशिक, शासकीय उमावि सिवनी नैला के प्रभारी प्राचार्य सुश्री जयंती राठौर, छवि कश्यप जनभागीदारी अध्यक्ष प्राथमिक शाला नैला भी मंचस्थ रहे। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। संचालन जिला सचिव दीपक कुमार यादव ने किया। इससे पहले स्वागत उद्बोधन शिविर संचालक सुरेन्द्र कुमार सोनी डीओसी स्काउट ने किया। आभार ज्ञापन डीओसी गाईड सुश्री उत्तरा मानिकपुरी ने किया। संयुक्त सचिव श्रीमती प्रेमलता साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट पूरन लाल पटेल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती धनमत महंत ने स्कार्फ लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। शिविर को सफल बनाने में मोहरसाय खरसन सहायक शिक्षक भवरेली सहित प्रशिक्षक संजय कुमार यादव, सनत कुमार साहू, सहायक सचिव अनिल कुमार सिदार, प्रभाव कुमार वानी, टीकाराम गोपालन, श्रीमती उमा महोबिया, श्रीमती अरुणा व्यास मिरि, श्रीमती देवकी वैष्णव का सहयोग मिल रहा है। इस दौरान स्काउटर-गाइडर मनोज कंवर, श्रीमती गौरी साहू, श्रीमती दुर्गेश नंदनी राठौर, केशव साहू, सुखसागर निराला, सुश्री श्वेता जायसवाल, अनिल शर्मा, ओमप्रकाश पाण्डेय, दिलेश्वर डडसेना, नेपाल सिंह कंवर, प्रधान सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक-शिक्षिका, सर्विस रोवर रेंजर उपस्थित रहे।