
सक्ती। नगर पालिका सक्ती में नवनिर्वाचित अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समरोह बुधवार 5 मार्च को आयोजित किया गया है। खास बात यह है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में 5 विद्धान पंडित विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और उनकी उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह होगा। नगर पालिका परिषद सक्ती में शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारी कर ली गई है। तय कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार 5 मार्च को नगर पालिका सक्ती के अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 5 मार्च शाम 4 बजे होगा। इस अवसर पर सनातन धर्म की पूजा अर्चना मंत्र उच्चारण के साथ सक्ती नगर के 5 विद्वान पंडित महामंडलेश्वर भरत दुबे, भागवताचार्य राजेंद्र शर्मा, पंकज उमरलिया, भोलाशंकर तिवारी, मारवाड़ी पंचायती मंदिर के पुजारी राधेश्याम शर्मा के सानिध्य में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सक्ती नगर के’ प्रथम नागरिक श्याम सुंदर अग्रवाल अपने सभी पार्षद के साथ शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण नगर पालिका परिषद सक्ती में होगा। जिसको लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने तैयारी पूरी की जा रही है। इस अवसर पर नगर की जनता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।






















