
सुकमा। नक्सलियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के दबाव के परिणाम स्वरूप प्रतिबंधित नक्सल संगठन में सक्रिय माओवादी हेमला बुधरा पिता स्व.जोगा (पीएलजीए बटालियन कंपनी नंबर 02 सप्लाई टीम डिप्टी कमाण्डर/पीपीसीएम ईनाम 05 लाख) निवासी कन्नेमरका थाना किस्टाराम जिला सुकमा ने आज बुधवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। उक्त माओवादी को आत्मसमर्पण प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल सुकमा की टीम का विशेष प्रयास रहा है।आत्मसमर्पित माओवादी को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराया जायेगा।