
वॉशिंगटन। विकिलीक्स वेबसाइट के संस्थापक जूलियन असांजे आखिरकार ब्रिटेन की जेल से रिहा हो गए हैं। विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने अमेरिकी न्याय विभाग के साथ एक समझौते के तहत सरकारी डेटा चुराने के गंभीर आरोप में दोषी होने की दलील पर सहमति दी है। प्रशांत महासागर में स्थित अमेरिकी क्षेत्र उत्तरी मारियाना द्वीप समूह की अदालत में दायर दस्तावेज के अनुसार, असांजे, जो ब्रिटेन में हिरासत में थे, राष्ट्रीय रक्षा संबंधी सूचना प्राप्त करने और उसका प्रसार करने के षडयंत्र के एक मामले में दोषी पाए गए हैं। विकीलीक्स ने मंगलवार सुबह ब्रिटिश समय के अनुसार बताया कि “जूलियन असांजे रिहा हो गए हैं” और देश छोड़ चुके हैं। उन्हें बुधवार सुबह स्थानीय समय के अनुसार अमेरिकी क्षेत्र में पेश होना है।