अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के नाम पर ठगे 5 लाख

कोहडिय़ा क्षेत्र के दो लोग को लगी चपत
कोरबा। विभाग में लंबित अनुकंपा नियुक्ति का मामला निराकृत करने के नाम पर दो लोगों से ठगी हो गई । उनकी मेहनत की कमाई के 5 लाख रुपए हड़प लिए गए। जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र से वास्ता रखने वाले ठग के खिलाफ सीएसईबी पुलिस ने अपराध दर्ज किया है । मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के सीएसईबी पुलिस चौकी का यह मामला है। जानकारी मिली है कि चौकी क्षेत्र में शामिल नगर निगम के कोहडिय़ा मोहल्ला में रहने वाले दो लोगों से भारी भरकम राशि की ठगी की गई। पीडि़त वर्ग के पिता पहले सरकार के आबकारी विभाग में कर्मचारी थे। सेवा कल के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जिस पर परिवार के एक-एक आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए नामांकन की प्रक्रिया कराई गई। इसके लिए समय सीमा निश्चित है और इसके तहत कार्रवाई की जानी है लेकिन आबकारी विभाग में अनुकंपा नियुक्ति देने को लेकर काफी विलंब किया गया। इससे लोग परेशान हो गए। कई स्तर पर पत्राचार और प्रत्यक्ष संपर्क के बाद जब बात नहीं बनी तो उन्होंने दूसरे चैनल का सहारा लिया। इसी कड़ी में पीडि़त पक्ष ठगों के नेटवर्क में फस गया। उनकी चिकनी चुपड़ी बातों में आकर 5 लाख दे दिए गए। अरसा बीतने पर भी जब अनुकंपा नियुक्ति का आर्डर नहीं मिला तो पीडि़त पक्ष को संदेह हुआ। आनाकानी करने पर इस बात की पुष्टि हुई कि उनके साथ ठगी हुई है जिस पर मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने कहा की प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

RO No. 13467/10