बहादुरगढ़, २० अगस्त ।
केएमपी एक्सप्रेस वे पर बहादुरगढ़ के निलौठी गांव के पास मंगलवार रात भीषण हादसा हो गया। ट्रक व पिकअप की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 17 घायल बताए जा रहे हैं। इनमें चार महिलाएं और दो बच्चियां भी हैं। बताया गया कि अधिकतर घायलों को रोहतक रेफर किया गया है। सभी लोग उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं और महेंद्रगढ़ जा रहे थे। मृतकों की पहचान की जा रही है। केएमपी से कटरा एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज के पास यह घटना हुई। ट्रक और पिकअप दोनों मानेसर की तरफ जा रहे थे। टक्कर लगते ही पिकअप में सवार लोग सडक़ पर जा गिरे।वहीं, केएमपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल पहुंचने से पहले चार लोगों की मौत हो गई। पांचवें ने बुधवार सुबह रोहतक पीजीआई में दम तोड़ दिया। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। वे अभी बहादुरगढ़ नहीं पहुंचे हैं। गंगाजल, राजेश, राधे, मनोज, अंजलि, राजेश शामिल हैं।