जांजगीर-चांपा । जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन की सुविधाओं और सेवाओं में करने के लिए रेल्वे स्टेशन सलाहकार समिति का गठन किया गया हैं । इस समिति में नैला और जांजगीर से पांच गणमान्य लोगों को शामिल किया गया हैं । सदस्यों में मनोज अग्रवाल चैंबर्स अध्यक्ष ,सुधीर झाझडिया ,विकास अग्रवाल अधिवक्ता.अनिल तिवारी , श्रीमती ज्योति तिवारी बनाएं गए हैं । इस समिति का मुख्य उद्देश्य नैला-जांजगीर रेलवे स्टेशन की सुविधाओं को तत्काल सुधारने की दिशा में रेल्वे को ध्यानाकर्षित कराना हैं साथ ही कमियों के बारे में बात करना भी हैं । जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन जिला मुख्यालय का मुख्य स्टेशन है । प्रतिदिन यहां से दर्जनों ट्रेनों का आवागमन होता हैं, फिर यात्री सुविधाओं के नाम पर रेल्वे द्वारा विशेष वरियता नहीं दी जाती हैं। साउथ बिहार, गोंडवाना, मेल,सुपरफास्ट और साप्ताहिक गाडिय़ों का यहां स्टापेज नही हैं ,यात्रियों को समीप स्टेशनों पर जाकर अपनी यात्रा पूरी करनी पड़ती हैं । यात्रियों को बेहतर तरीके से सुविधा मिले इसी उद्देश्य को लेकर रेल्वे सलाहकार समिति जांजगीर-नैला का गठन किया गया हैं ।
सामूहिक प्रयास से हर कार्य संभव….
समिति का मूल उद्देश्य हैं रेल्वे स्टेशन की कमियों को पहचानना और उनके समाधान के लिए मिलजुलकर काम करना हैं । यह समिति यात्री ट्रेनों के ठहराव को बढ़ाने और सुधारने के लिए काम करने हेतु कटिबद्ध हैं । रेल्वे स्टेशन में बैठक व्यवस्था को सुधारने और विकसित करने में योगदान देना हैं ।शहर के प्रमुख 5 लोगों को रेल्वे स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया हैं इसके लिए सभी के सहयोग और सलाह का स्वागत हैं, यह सभी लोग रेल्वे स्टेशन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंग