
अकलतरा। अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में थाना अकलतरा पुलिस द्वारा थाना स्तर से टीम गठित किया गया था कि दिनांक 01.10.2023 को मुखबीर सूचना मिला की आरोपी नमन उर्फ नवीन सिंह निवासी साबरिया डेरा कोटमीसोनार अपने घर में अवैध रूप से शराब बिक्री की जाती है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी के कब्जे से जारिकें में रखे 50 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 5,000 / रूपया को बरामद किया गया है। आरोपी नमन उर्फ नवीन सिंह उम्र 27 साल निवासी साबरिया डेरा कोटमीसोनार थाना अकलतरा के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 492 / 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत् कार्यवाही किया जाकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरी. तुलसिंह पटटावी, सउनि अरूण सिंह, आर प्रदीप दुबे, राघवेन्द्र घृतलहरे, शशिकांत कश्यप, रामगोपाल बारेठ का सराहनीय योगदान रहा।