कोरबा । बुधवारी बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर कोरबा का स्थापना दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।उक्त कार्यक्रम जैन मिलन समिति कोरबा ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थापना दिवस के एक दिन पहले प्रात: कालीन भगवान आदिनाथ का अभिषेक पूजन आदि कर प्रात: 9 बजे से 24 घंटे के अखंड भक्तांबर पाठ के साथ पूर्ण कर दूसरे दिन भगवान आदिनाथ का भक्तांबर विधान के साथ संपन्न हुआ।
तत्पश्चात समस्त जैन समाज द्वारा परम पूज्य गणाचार्य 108 श्री विराग सागर महाराज जी को विनियांजलि अर्पित की गई । जिसमें आचार्य श्री के जीवन पर समाज के गणमान्यो ने उनके जीवन शैली त्याग, तपस्या एवं समाज के प्रति अपना उनका योगदान उपलब्धियां के बारे में प्रकाश डाला और बताया की आचार्य श्री जी ने अपने जीवन में लगभग 400 मुनि एवं आर्यकाओं को दीक्षा दी ।तत्पश्चात जैन मिलन समिति द्वारा पिछले वर्ष 2023- 24 का वार्षिक बजट लेखा-जोखा बजट प्रस्तुत किया गया एवं मंदिर प्रांगण के विकास हेतु समाज के बीच चर्चा हुई ।साथ ही पौधारोपण हेतु समाज के कई लोगों ने अपना योगदान देने हेतु सहमति प्रदान की। आयोजन को सफल बनाने में संरक्षक ओमप्रकाश जैन, डॉक्टर प्रदीप जैन, शांत कुमार जैन ,अजीत लाल जैन एवं जैन मिलन समिति के अध्यक्ष जे के जैन उपाध्यक्ष दिनेश जैन, तरुण नायक , मुकलेश जैन,शील चंद जैन, विशाल जैन, संजय जैन, देवेंद्र जैन ,मिकी जैन ,सनी जैन, रेणु नारद, स्नेहलता जैन, रेखा जैन ,अंतिम जैन, ममता जैन, पाटनी परिवार आदि समस्त महिला मंडल की उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम का संचालन सचिव नेमीचंद जैन ने किया।