
पटना। बिहार में कांग्रेस के मंच से दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मां के लिए अपशब्द कहे जाने के मामले को लेकर प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले को लेकर 4 सितंबर को प्रदेश में बंद का एलान किया है।
‘प्रधानमंत्री विदेश में लगा रहे थे ठहाका; यहां आये तो रोना आया’
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी मोदी के बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि “किसी की भी मां को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। हम इसके पक्षधर नहीं हैं, ये हमारे संस्कार में नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने तो विपक्ष के लोगों के लिए दर्जनों दफा अमर्यादित-घटिया भाषा का इस्तेमाल करते हुए भाषाई मर्यादाएं लांघीं हैं… 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोलने वाले मोदी जी हैं, सोनिया गांधी जी को इतनी भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं, नीतीश कुमार के DNA पर सवाल उठाए गए।
मुझे भाजपा विधायकों ने मां-बहनों की गालियां सदन में दी। भाजपा के प्रवक्ता कई बार महिलाओं का अपमान लाइव कैमरे पर करते हैं… प्रधानमंत्री इतने दिनों से विदेश में थे यहां आए तो उनको रोना आया विदेश में ठहाके लगा रहे थे।”