कोरबा। कोतवाली पुलिस की टीम ने घर में घुसकर चोरी करने के मामले में वांछित आरोपी राकेश यादव निवासी लक्ष्मणबन को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने 454, 380 का प्रकरण पिछले दिनों दर्ज किया था। इसके बाद से आरोपी फरार था। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के साथ पुराने गुंडे बदमाशों और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश प्राप्त हुए थे। इस कड़ी में सूचना प्राप्त होने के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। टीआई रूपक शर्मा के नेतृत्व में एएसआई अजय सिंह, आरक्षक सुनील राजपूत, चंद्रकांत गुप्ता धरपकड़ में शामिल रहे।