
चरचा कालरी। नगर पालिका शिवपुर चर्चा के जनक स्थानीय विधायक भैयालाल राजवाड़े के द्वारा नगर पालिका शिवपुर चर्चा के सर्वांगीण विकास हेतु संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र प्रेषित कर 6 करोड रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की मांग की।
प्रेषित पत्र में विधायक भैया लाल राजवाड़े ने 15 वां वित्त आयोग मद टाइड एवं अनटाइड वर्ष 2024- 25 में विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने व अधो संरचना मद वर्ष 2024 25 में विकास कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने हेतु उल्लेखित किया है उल्लेखित किया है नगर पालिका शिवपुर चर्चा के उपाध्यक्ष राजेश सिंह व अरुण जायसवाल नेता प्रतिपक्ष एवं मंडल अध्यक्ष शिवपुर चर्चा नई जानकारी देते हुए कहा कि नगर पालिका शिवपुर चर्चा के सर्वांगीण विकास हेतु हम सभी प्रतिबद्ध हैं नगर पंचायत से नगर पंचायत से नगर पालिका का स्वरूप देने वाले विकास पुरुष भैया लाल राजवाड़े जी ने हमें कहा कि शिवपुर चर्चा मेरी प्राथमिकता है आप प्रत्येक वार्ड का निष्पक्ष भाव से प्रत्येक वार्ड के जरूरी कार्यों की जानकारी दीजिए इस पर हम लोगों ने प्रत्येक वार्ड में जाकर बिना भेदभाव के पार्षदों से जानकारी लेकर एस्टीमेट बनवाएं और निकाय के इंजीनियर वर्ष इंजीनियर व सीएमओ के साथ रायपुर जाकर विधायक भैयालाल राजवाड़े जी से अनुशंसा कराकर विभाग में मांग पत्र दिए पूर्व कांग्रेस शासन काल में मनमाने तरीके से भेदभाव कर वार्डों में चिंतित वार्डों में ही कार्य कराया जाता था जबकि भाजपा की मंसा सबके साथ सबके विकास की है और हम इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं नगर पालिका शिवपुर चर्चा को प्रदेश की अग्रणी नगर पालिका की श्रेणी में लाना है।
नगर पालिका शिवपुर चर्चा में राइजर से पाइपलाइन विस्तार एवं 300 के एल वॉटर टैंक स्थापना कार्य लागत 196.78 लाख , रॉ वॉटर पंपिंग हेतु इंटक वेल में होरिजेंटल स्पेलिंग केसिंग सेंट्रीफुल पंप स्थापना कार्य दो नग लागत 50 लाख ,,क्लियर वॉटर पंपिंग हेतु वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में होरिजेंटल स्प्लिट केसिंग सेंट्रीफुल पंप स्थापना कार्य दो नग लागत 40 लाख ,वार्ड क्रमांक 7 मटन मार्केट से गैस गोदाम तक गौरव पथ में बीटी रोड निर्माण कार्य लागत 51.37 लाख ,वार्ड क्रमांक 1 कठौतिया पारा पीपल पेड़ से पंडोपाड़ा गुलाब घर एवं काशी घर तक बीटी रोड निर्माण कार्य लागत 22 लाख ,वार्ड क्रमांक 2 आंगनबाड़ी से पुराना शौचालय तक फुटपाथ निर्माण कार्य लागत 3 लाख , वार्ड क्रमांक 2 सूरज सारथी घर से महेंद्र किराना तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 8 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 1 प्रमोद पासवान घर से निरंजन घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 10 लाख रुपए सहित निकाय के समस्त वार्डों में लाखों रुपए की लागत के विकास कार्य हैं।