
जांजगीर-चांपा। जिले के नगर पंचायत एवं पालिका क्षेत्रो में काम करने वाले 200 सौ से अधिक नियमित कर्मचारियो ने 6 सूत्रीय मांगो को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इस लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब है कि जांजगीर चाम्पा जिले के 3 नगर पालिका 8 नगर पंचायत अंतर्गत काम करने वाले 200 सौ से भी अधिक नियमित कर्मचारियो ने सोमवार 12 अगस्त को अपनी 6 सूत्रीय मांगो को लेकर मोर्चा खोल दिया है। इसके पूर्व भी करीब 15 दिन पहले कर्मचारियो आंदोलन कर सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया था। लेकिन उनकी मांगो पर ध्यान तक नही दिया गया। ऐसे में नगर पंचायत एवं पालिका के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियो ने अपनी 6 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा है। उनकी मांगो पर एक नजर डाली नगर पंचायत एवं पालिका क्षेत्र में काम करने वाले नियमित कर्मचारियो को प्रतिमाह 1 तारिख की स्थिती मे वेतनमान का भुगतान ट्रेजरी के
कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से कामकाज प्रभावित
जिले में 3 नगर पालिका 8 नगर पंचायत आते है। इन नगर पंचायत एवं पालिका के क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग राशन कार्ड बनवाने, पेंशन, पीएम आवास, रोजगार दिलाने, पेयजल, मकान, महतारी वंदन योजना, भवन अनुज्ञा, दुकान का लाइसेंस, बनवाने, सर्वे सूची में नाम जुडवाने, मतदाता सूची में नाम जुडवाने सहित अन्य कामो को लेकर लोग बड़ी संख्या में कामकाज कराने के लिए पालिका पहुंचे। इस दौरान कर्मचारियों के नहीं होने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है।
माध्यम से किया जाए। निकाय क्षेत्रो मे काम करने वाले कर्मचारियो के लिए ओल्ड पेंशन योजना लागू की जाए, निकाय क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी की यदि मुत्यु हो जाति है तो उनके परिवार के सदस्य को जल्द से जल्द संभाग स्तर पर अनुकंपा नियुक्ती प्रदान की जाए, विभाग में काम करने वाले कर्मचारियो के पदोन्नति के जल्द नया पद सृजन किया जाए। नगर पंचायत एवं पालिका क्षेत्र में ठेका सिस्टम को समाप्त किया जाए, निकाय क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियो को 6 वे एवं 7 वे वेतनमान के एरियर्स की राशि का भुगतान करने सहित अन्य विभिन्न मांगो को लेकर सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर मामलो के जल्द से जल्द निराकरण की मांग की गई है।