कोरबा। किक बॉक्सिंग के खेल में कोरबा जिले के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन लगातार निखर रहा है और सफलता के नए शिखर पर जा रहे है। किकबॉक्सिंग अकैडमी कोरबा के खिलाडिय़ों में अपने प्रदर्शन के दम पर खेल गौरव, खेल शिखर और खेल अंकुरण पुरस्कार के रूप में 6 लाख 91 हजार रुपए की राशि जीती है। तकनीकी प्रशिक्षण के आधार पर उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वर्ष खिलाडिय़ों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है। कोरबा जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रशिक्षण केंद्र सीएमए ने वर्ष 2024 में उपलब्धि के नए पायदान को स्पर्श किया है। खेल अकैडमी के संचालक प्रीति मिश्रा और किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के राज्य पदाधिकारी तारकेश् मिश्रा ने बताया कि कुशल मार्गदर्शन के आधार पर दो खिलाडिय़ों को शहीद कौशल यादव पुरस्कार सम्मान इस वर्ष मिला है। जबकि 26 अन्य खिलाडिय़ों को खेल शिकार खेल गौरव और खेल अंकुर अलंकरण प्राप्त हुआ। सरकार के द्वारा इन पुरस्कारों के लिए प्रावधानित कुल धनराशि खिलाडिय़ों को 6 लाख 91 हजार रुपए प्राप्त हुई। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर किकबॉक्सिंग खेल में बेहतर खेल दिखाने के लिए खिलाडिय़ों को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से बताया गया कि पिछले वर्षों से अकैडमी की शुरुआत के साथ खिलाडिय़ों को मार्गदर्शन देते हुए उनके प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश की गई। भरपूर ध्यान दिए जाने से खिलाडिय़ों ने तकनीकी आधार पर अपनी कार्य को क्षमता को श्रेष्ठ स्तर पर पहुंचा है। बताया गया कि अलग-अलग स्तर की प्रतियोगिताओं में किकबॉक्सिंग को शामिल करने से खिलाडिय़ों को लगातार अवसर प्राप्त हो रहे हैं और वह सफलता की बुलंदियों पर पहुंच रहे हैं। संचालक ने बताया कि राज्य सरकार ने खेल नीति को सुदृढ़ करने के साथ कई प्रकार से मजबूती देने का भी काम किया है। निश्चित रूप से खिलाडिय़ों को इससे सहायता मिली है। इस बात की जरूरत भी महसूस की जा रही है कि खेल संगठनों के लिए अनुदान समेत दूसरी व्यवस्थाओं को अगर और अच्छा किया जाता है तो परिणाम भी बेहतर होंगे।