जांजगीर । जिले के चिटफंड कंपनी के सैकड़ों निवेशक बीते 64 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इनकी पूछपरख करने वाला कोई नहीं है। अपनी मांगों को लेकर रोज सुबह 11 बजे निवेशक धरना स्थल हॉकी मैदान में डटे रहते हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। सम्पूर्ण देश में चिटफण्ड कम्पनियों द्वारा ठगे गए 42 करोड़ ठगी पीडि़त निवेशकों का अविनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम-2019 यानी बड्स एक्ट के तहत भुगतान की मांग करने के लिए 1 सितम्बर 2024 रविवार से ष्ठगी पीडि़त जमाकर्ता परिवार तपजप संगठन के बैनर तले नियमित रात-दिन चल रहे राष्ट्रब्यापी अनिश्चितकालीन असहयोग आंदोलन में बैठे हैं। सभी तपजप धारियों निवेशकों, अपने साथ आ रहे अन्य राष्ट्रभक्त संगठनों अन्य देशप्रेमी साथियों को 3 नवम्बर 2024 को 64 वें दिन तक निर्भीक मन से धरना-प्रदर्शन के आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने 22 सितम्बर को जेल भरो आन्दोलन किया। 28 सितम्बर को सम्पूर्ण देश में विधायक आवास घेराव की, गांधी जयंती 2 अक्टूबर को सम्पूर्ण देश में सांसद आवास, कार्यालय घेराव भकया। 22 अक्टूबर को सम्पूर्ण देश में प्रशासन की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन भी किया गया। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, वित्तमंत्री नेता प्रतिपक्ष लोकसभा, राज्य के मुख्यमंत्री, ठग कम्पनियों के संचालकों की ऐतिहासिक सफलता के बाद तपजप के राष्ट्रीय संयोजक मदनलाल आजाद और केंद्रीय कोर कमेटी दिल्ली की ओर से सभी आंदोलनकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है।