कोरिया बैकुंठपुर। जिला न्यायालय बैकुंठपुर और मनेंद्रगढ़ में वर्ष की चौथी और अंतिम नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल 6,923 प्रकरणों का निराकरण राजीनामे के आधार पर किया गया, जिससे 4,52,07/- की राशि की वसूली की गई।
अदालती प्रक्रिया- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद रिजवान खान के नेतृत्व में आयोजित किया गया। आयोजन के तहत सिविल न्यायालयों में कुल 45 खंडपीठ बनाए गए।
लंबित प्रकरण-3,238 लंबित प्रकरणों में से 245 प्रकरणों का निराकरण हुआ, जिससे 95,796/- की राशि वसूली गई।
राजस्व प्रकरण-बैकुंठपुर में 9 और एमसीबी में 49 खंडपीठ गठित किए गए, जहां 6,664 राजस्व प्रकरणों का निपटारा हुआ।
प्री-लिटिगेशन प्रकरण-बैंक, विद्युत, नगरपालिका, टेलीफोन और राजस्व विभाग से जुड़े 3,579 प्रकरणों में से 6,778 प्रकरणों का सफल निपटारा किया गया।
नेशनल लोक अदालत में कुल 6,923 प्रकरणों का निपटारा कर 4,52,07/- की वसूली की गई।
यह आयोजन न्यायालयीन प्रक्रियाओं को सरल और त्वरित बनाने का एक प्रभावी मंच साबित हुआ। आपसी सुलह और समझौतों के जरिए आमजन को राहत प्रदान करने के इस प्रयास की प्रशंसा की जा रही है।