राजस्व मंत्री अग्रवाल ने किया उद्घाटन
कोरबा। छत्तीसगढ़ में अब तक सबसे बड़ी लागत से तैयार सरकारी हायर सेकेंडरी विद्यालय शिक्षकों ओर विद्यार्थियों को पठन-पाठन के लिए उपलब्ध करा दिया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में राजस्व और आपदा प्रबंधन मामलों के मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इसका शुभारंभ किया। विद्यालय के निर्माण पर 7 करोड़ रूपये खर्च किये गये।
सारथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय भवन के निर्माण के लिए यह राशि दो वर्ष पहले उपलब्ध कराई गई थी। कोरबा के वार्ड क्रमांक एक रामसागर पारा में कई दशक से संचालित शासकीय विद्यालय को बेहतर स्वरूप देने के लिए यहां के पूर्व छात्र जयसिंह अग्रवाल ने पहल की थी जिस पर स्वीकृति हुई और निर्माण पूर्ण हुआ।
नए विद्यालय भवन के उद्घाटन अवसर पर राजस्व मंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अपने पुराने विद्यालय को सबसे आकर्षक रूप प्रदान करने में काफी खुशी हुई। कई प्रकार की समस्याएं बीते वर्षों यहां बनी रही जिसकी जानकारी समय-समय पर शिक्षकों के द्वारा उन्हें मिली। प्रसन्नता की बात है कि एक अच्छा काम शिक्षा के क्षेत्र के लिए हुआ है। आशा की जानी चाहिए कि इस विद्यालय भवन में पठन-पाठन बेहतर होगा और नए आयाम की रचना हो सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा क्षेत्र के लिए कई प्रकार के काम जिले में किये गए हैं और आगे भी होते रहेंगे। कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपने विचार रखते हुए क्षेत्रीय विकास को लेकर किये गए प्रयासों को लेकर कहा कि सभी तरफ जन आवश्यकता की पूर्ति की गई है। पांच वर्ष में जो काम जिले में हुए हैं वे अपने आपमें उदाहरण हैं। इससे पहले विद्यालय की प्राचार्य ने संक्षिप्त में अपनी बात रखी और नए परिसर का निर्माण कराने के लिए राजस्व मंत्री का आभार जताया। कार्यक्रम में इस संस्था में पिछले वर्षों में सेवा दे चुके शिक्षकों के साथ वर्तमान टीम और विद्यार्थियों के अलावा कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।