
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार दोपहर को ब्रुनेई पहुंचे हैं। ब्रुनेई का दौरा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय पीएम हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद दूसरे सबसे अधिक समय तक गद्दी पर रहने वाले सुल्तान हसनल बोल्किया के आमंत्रण पर ब्रुनेई पहुंचे हैं। दरअसल, भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने पर ब्रुनेई जश्न मना रहा है। इस अवसर भी सुल्तान ने खुद पीएम मोदी को आमंत्रित किया था। यूं तो ब्रुनेई अपनी राजशाही और कट्टरपंथी नियमों के लिए जाना जाता है। इसके इतर, ब्रुनेई अपने सुल्तान की रईसी , लग्जरी लाइफ, हजारों गाड़ियों के कलेक्शन रखने समेत अजीबो-गरीब शौक के लिए भी जाना जाता है। ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया हैं। बोल्किया गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है। साल 1984 में ब्रुनेई को अंग्रेजी राज से आजादी मिली थी। आजादी मिलने पर ब्रुनेई उमर अली सैफुद्दीन III ने गद्दी संभाली थी। 5 अक्टूबर 1967 को हसनल बोल्किया ब्रुनेई के राजा बने। तब से अब तक उन्हीं के हाथों में देश की कमान है।



















